रायपुर,30 दिसंबर 2020 । विप्र फाउंडेशन के माध्यम से पूरे भारत देश और विदेश के ब्राह्मण बंधुओं को एक माला में पिरोने वाले श्रीमान सुशील जी ओझा के पूज्य पिताजी कोड़ाराम जी एवं दुर्ग विधायक अरुण वोरा जी के पिताजी, भारतीय राजनीति के दिग्गज विप्र महारत्न आदरणीय मोतीलाल जी वोरा का निधन हमारे समाज के लिए बहुत ही बड़ी क्षति है, परंतु प्रभु इच्छा के आगे हम सब बेबस हैं, पूज्य कोडाराम जी, मोतीलाल जी वोरा व हमारे मार्गदर्शक प्रह्लाद जी मिश्रा की माताजी की आत्मा को प्रभु अपने चरणों में स्थान देवे। आज विप्र फाउंडेशन के कार्यालय में स्व कोडराम जी ओझा की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया व 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी, व आदरणीय प्रह्लाद जी मिश्र के रायपुर आवास जाकर उनकी माताजी को व विधायक अरुण जी वोरा के दुर्ग आवास जाकर स्व मोतीलाल जी वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की।