जलगांव, 21 फरवरी 2021 । विप्र फाउंडेशन जलगाँव (महाराष्ट्र) की तरफ से एक शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमे वहां के राजस्थानी ब्राम्हण संघ की कार्यकारिणी एवं विप्र फाउंडेशन जलगाँव इकाई की कार्यकारिणी के सदस्यों का पदग्रहण, परिचय एवम स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान सीए आर बी शर्मा जी औरंगाबाद ने की, और मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ सीए सुनील जी शर्मा, मुम्बई एवम मुख्य समन्वयक श्री श्रीकिशन जी जोशी, मुम्बई उपस्थित रह कर नव नियुक्त पदाधिकारियों को विप्र फाउंडेशन एवं इसकी गतिविधयों के बारे मे जानकारी दी। श्री सत्यनारायण जी खटोड़ जो कि विप्र फाउंडेशन जलगांव एवम राजस्थानी ब्राम्हण संस्थान जलगांव के अध्यक्ष हैं, उन्होंने समस्त अतिथियों एवम पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि जलगांव शाखा स्थानीय ब्राम्हण समाज एवम समग्र राष्ट्रीय नेटवर्क के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज को ऊंचा उठाने का पूरा प्रयास करेगी एवम विप्र फाउंडेशन के कार्यक्रमों को लागू करेगी। सभा को प्रो. सुरेश जी पांडेय एवम श्रीकांत जी खटोड़ ने भी संबोधित करते हुए विफा के शिक्षा एवम रोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। विप्र शिक्षा निधि योजना के लिए श्री सत्यनारायण जी खटोड़ ने 11000, सीए श्री नीतिनजी जोशी ने 11000, एवम श्री सुरेशजी पांडे सर ने 11000 के योगदान की तुरंत घोषणा करते हुए चेक प्रदान किए।