बीकानेर, 2 अप्रैल 2020। आज रामनवमी से हनुमान जयंती तक पूरे देश भर में सात दिन में सात लाख मास्क का अभियान की शुरुआत की गयी। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा घर घर जाकर मास्क वितरण करने का अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय अभियान की प्रभारी एवं महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा पारीक के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन नारी शक्ति व कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क वितरण कर लोक डाउन की पालना करने का भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विप्र परिवार से जुड़ी पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य, पार्षद श्रीमती सुनीता व्यास, श्रीमती मीन आचार्य, श्रीमती अनुराधा आचार्य, श्रीमती सरिता सारस्वत, श्रीमती सरिता पारीक, श्रीमती अंबिका देवी ओझा, श्रीमती शोभा ओझा, गौ भक्त श्रीमती प्रमिला गौतम, श्रीमती रतनी आसोपा, श्रीमती सुनीता गौतम, श्रीमती इला पारीक, श्रीमती मीना आसोपा, श्रीमती रेणु जोशी, श्रीमती अनामिका शर्मा, श्रीमती सुनीता पारीक के संयोजन में सभी महिला पदाधिकारी अपने प्रत्येक वार्ड प्रभारी के एक सहयोगी के साथ इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी मातृशक्ति ने वार्ड और मोहल्लों में स्व प्रेरणा से मास्क वितरण की जिम्मेदारी निभाई। विप्र फाउंडेशन का यह प्रयास रहेगा कि हर वार्ड में जरूरतमंदों को मास्क पहुंचे एवं राज्य सरकार केंद्र केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार इस अभियान को सफल बनाया जाये। इस अभियान में प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित, जिलाध्यक्ष श्री धनसुख तावणियां, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री गोपाल जोशी, युवा अध्यक्ष श्री दीपक जोशी, युवा प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश ओझा, श्री भवानी जाजड़ा नितिन आदि ने भी सक्रिय भूमिका निभाई