हैदराबाद 1 फरवरी 2021। विप्र फाउंडेशन जोन -16 तेलंगाना की कार्यकारिणी समिति की बैठक में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार शिविर का आयोजन आगामी मई माह में करने का निर्णय लिया गया। प्रेस विज्ञप्ति में महामंत्री आशीष जोशी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता हरिनारायण व्यास ने की। बैठक में विप्र केयर योजना, जो जून से जनवरी तक कोरोना काल में प्रारंभ की गई थी, के जरिए लगभग 4 लाख का सहयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, कन्या विवाह, खाद्य सामग्री के लिए परिवारों को प्रदान किया गया। यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम था जिसमें तेलंगाना राज्य ने अति उत्साह से भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया। यज्ञोपवीत संस्कार के लिए श्री सागर भाई त्रिवेदी को संयोजक मनोनीत किया गया। विप्र फाउंडेशन के सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान बृहद रूप से आरंभ करने के लिए श्री हरीश चंद्र शर्मा, श्री प्रदीप शर्मा और श्री मोहनलाल शर्मा के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया। यह समिति आगामी 3 माह में सभी विप्र परिवारों से संपर्क कर सदस्य बनायेगी। विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के के सहयोग से एक औद्योगिक सेमिनार करने पर विचार किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन हैदराबाद चैप्टर के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने उपरोक्त सभी कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जोन-16 की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष के पद पर श्रीमती हेमलता शर्मा को नियुक्त किया गया। बैठक में हरिनारायण व्यास, सुरेश शर्मा, केशव शर्मा, हरिकिशन ओझा, रामदेव नागदा, आशीष जोशी, श्री लाल पारीक, हेमलता शर्मा, लता मिश्रा, मोना शर्मा, वेणु गोपाल खंडेलवाल, नवरत्न खंडेलवाल, राजेंद्र नागला, अर्जुन थानवी, प्रदीप शर्मा, नवल शर्मा, विमल खंडेलवाल के अलावा शहर की अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।