जालोर, 2 अप्रैल 2021। आगामी १६ मई को विप्र फाउण्डेशन का स्थापना दिवस हैं, विफा की राष्ट्रीय योजना इस दिन १२ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश भर में १२ हजार युनिट ब्लड भेंट करना हैं। जालोर जिले से एक हजार एक युनिट ब्लड का लक्ष्य है। अतः विप्र फाउण्डेशन जालोर यूवा प्रकोष्ठ की १८ अप्रैल तक व्यवस्थित जिला टीम का गठन व साथ ही सभी ब्लॉक में यूवा टीम का गठन १८ अट्ठारह अप्रैल तक आवश्यक रूप से हो जाए। ब्लड डोनेशन कैंप के लिए जालोर के विभिन्न जगहों के कैंप के लिए ब्लॉक प्रभारी बनाये गए है। आहोर — (के के पुरोहितजी, हितेशजी ओझा), जालोर–(ललितप्रसादजी दवे, पोकरमलजी दाधीच), सायला–(महेशजी दवे, कन्हैयालालजी त्रिवेदी, सुखदेवसिंहजी राजपुरोहित), बागोडा–(सांवलजी पुरोहित, रुपजी मोरसीम,मोडजी पुरोहित, ईश्वरजी दवे), भीनमाल–(रामलालजी पुरोहित,जेठारामजी गौड), जसवन्तपुरा–(चिमनलालजी पुरोहित, संतोषजी, दिलीपजी हेमन्तजी पुरोहित), रानीवाडा–(गोविन्दभाई रावल, नरपतजी पुरोहित, मुकेशजी जोशी), सांचोर– (सांवलारामजी राजपुरोहित,योगेशजी जोशी), चितलवाना–(जगदीशजी पुरोहित, कनकराजजी) यूवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यवानसिंहजी संयोजक व जिला महामंत्री दिनेशजी पुरोहित सरपंच, हाडेतर, सह संयोजक के रुप में सभी ब्लॉक में व्यवस्थित कार्यकारिणी गठन मे अपनी और से पूरा प्रयत्न करें।