जालौर, 25 मार्च 2021। विप्र फाउंडेशन, जालौर महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधन मे आयोजित फागोत्सव पर भगवान कृष्ण व राधा रानी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माखन मिश्री का भोग लगाकर विशेष स्तुति के साथ विविध मंगलमयी गीत गान के साथ भजनों की एक से बढकर एक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम संयोजक व विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ की जिला महामन्त्री मीना शर्मा ने मातृ शक्ति से कहा कि होली सांस्कृतिक उत्सव है जो हमारी संस्कृति का मूल त्यौहार है। श्रीमती पदमादेवी ने कहा कि मनुष्य जीवन के श्रेष्ठ होने का अर्थ यही है कि वह अपने रहने के स्थान को रहने के योग्य, श्रेष्ठ, सुगन्धित बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहता है। इसी दौरान सर्व प्र थम गणेश स्तुति व भजनों की शुरुआत हुई l भजन में “मेरो गूम गयो” “बाजूबन”, “कान्हा होरी में”, “भोले बाबा ने ऐसा बजाया डमरू”, “वारियो गुरूदेव,आपरी बलियारी” ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया व सभी ने एक साथ मंगलमयी जयकारे लगाए l साथ ही फुलों की होली खेल पानी बचाने का सन्देश दिया। इस अवसर पर संयोजक मीना शर्मा, पदमादेवी, कला शर्मा, सोनु शर्मा, ललिता, बुलासी देवी, सरस्वती देवी, मधु देवी, राजदुलारी, गायत्री दवे, मोनिका दवे, मंजु बोहरा, भाविका त्रिवेदी, विरल त्रिवेदी, पीयू सहित सैकडो मातृ शक्ति ने उत्साह पूर्वक भाग लिया l