उदयपुर, 7 मई 2019। भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में चल रही पांच दिन के कार्यक्रमों की श्रंखला में तीसरे दिन रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। देश महामंत्री श्री पालीवाल ने बताया सर्व ब्राह्मण समाज के विभिन्न युवा महिला पुरुष संगठनों ने 280 यूनिट रक्तदान किया आरएनटी मेडिकल कॉलेज को 102 यूनिट, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज को 66 यूनिट और लोकमित्र ब्लड बैंक को 112 यूनिट ब्लड दान किया गया है। इसी श्रृखंला में सर्व समाज के उपयोगार्थ निशुल्क मोक्षरथ और शवपेटिका का उद्घाटन किया गया। उसका उद्घाटन महंत रासबिहारी शरण विफा के सरंक्षक और मावली के विधायक श्री धर्मनारायण जोशी, जोन-१ए के प्रदेश अध्यक्ष श्री के के शर्मा, युवा मंच के प्रदेश महामंत्री श्री नरेंद्र पालीवाल बीसीसीआई मेवाड़ के जिलाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने किया किया। मेहंदी प्रतियोगिता के आयोजन महिला मंच प्रवक्ता हेमलता नागदा ने बताया इस बार परशुराम जयंती पर महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही और मेहंदी प्रतियोगिता में करीब एकसौ महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई। इस प्रतियोगिता का नेतृत्व श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती संगीता व्यास व श्रीमती विद्या शर्मा ने किया। प्रदेशाध्यक्ष श्री के के शर्मा ने बताया कि सोमवार ६ मई को सुबह 8:00 बजे वल्लभाचार्य पार्क, सेक्टर 11 में भगवान श्री परशुराम प्रतिमा के पास हवन पूजन किया गया और परशुराम जन्मजयन्ति, मंगलवार ७ मई को सुबह 8:00 बजे नगर निगम प्रांगण से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा के बाद टाउन हॉल पर ही महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज को आमंत्रित किया गया और हजारों की संख्या में महाप्रसादी ग्रहण की। इस दौरान ललित पानेरी, श्याम दुबे, शैलेंद्र, ओंकार जोशी, लोकेश द्विवेदी, राधेश्याम शुक्ल, कृष्णकांत शर्मा, देवीशंकर चौबीसा, हिम्मतलाल नागदा, विसीसीआई के कुलदीप जोशी, डी. एस. पानेरी नीरज शर्मा आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों के अलावा कांग्रेस नेता दिनेश श्रीमाली, कांग्रेस मीडिया सेंटर अध्यक्ष पंकज शर्मा, श्री कैलाश राजपुरोहित, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा मेवाड़ के नरेश कुमार शर्मा सहित अनेक गणमान्य विप्रगण उपस्थित थे।