जालोर, 06 अप्रैल 2020। विप्र फाउंडेशन की सात दिवसीय सात लाख मास्क मुहिम में विप्र फाउंडेशन, महिला प्रकोष्ठ, जिला जालोर ने आज नगर के कई मोहल्लो एवं चौराहों पर जाकर मास्क वितरण कार्यक्रम का आगाज किया। विफा महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता श्रीमाली के नेतृत्व में जालोर में मास्क का उत्पादन किया गया और अलग अलग ग्रुप बना कर शहर में विभिन्न स्थलों पर वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता श्रीमाली, मीडिया प्रभारी श्रीमती सोनू रामावत, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू दाधीच, जिला सचिव श्रीमती विमला शर्मा, जिला सचिव श्रीमती सुनीता वैष्णव, जालोर नगर अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा व्यास, नगर उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम दवे, श्रीमती सीमा रामावत, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती डिंपल ओझा, श्रीमती सोना त्रिवेदी, श्रीमती गार्गी व्यास, श्रीमती हनु देवी, श्रीमती कमला राजपुरोहित, श्रीमती उर्मिला कँवर एवं अन्य गणमान्य महिलाओं ने भी अपने अपने क्षेत्र मे मास्क वितरित कर सहयोग किया।