गुरुग्राम 24 अगस्त 2020। सामाजिक संस्था विप्र फाउंडेशन जोन-३ (हरयाणा) की बैठक का आयोजन जिला अदालत परिसर में गुड़गांव चैप्टर के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गौड़ की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें संस्था के पदाधिकारी व अधिवक्ता सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। संस्था के महामंत्री एडवोकेट श्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इस बैठक में संस्था के उद्देश्यों के विस्तार पर खुलकर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ट ने सदस्यों से आग्रह किया की वह संस्था से नए सदस्यों को जोड़ें वह समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करें ताकि समाज व देश उन्नति कर सकें। संस्था की जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी भी सदस्यों को दें ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके। सदस्यों को संस्था के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भी आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता राहुल भारद्वाज, श्री सुरेश कुमार शर्मा, श्री बालकिसन भारद्वाज, श्री जितेंद्र कौशिक, श्री राजेंद्र शर्मा, श्री दिनेश कौशिक, श्री कुलदीप शर्मा, श्री विपिन गुप्ता, श्री अजय शर्मा, श्री ऋषि शर्मा, श्री राहुल गौड़ सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी शामिल रहे।