जोधपुर, 20 अगस्त 2020। प्रदेशाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार व्यास की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट पर सन्तोष व्यक्त करते हुए आगामी दिनों का रोड मैप तैयार किया। आज के बैठक के मुख्य एजेंडे में नव योजना विप्र केयर बाबत तय हुआ कि 23 से 29 अगस्त तक जोन-1C में समर्पण सप्ताह चलाया जायेगा। इस दौरान सभी जिलों में लोगों को समर्पण हेतु प्रेरित कर योजना का प्रचार किया जायेगा जिससे लोगों को लाभ दिलाया जा सके। इसके पश्चात प्रदेश की कार्यकारिणी द्वारा आने वाले सप्ताह में पर्यावरण संरक्षण की कड़ी में 30 अगस्त को दूसरी बार वृक्षारोपण ओर नीमगिलोय के वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया। बैठक में युवा मंच ओर महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के सदस्यों को अनुमोदित कर इन्हें घोषित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार प्रकट कर संघठनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए एक स्वर में समर्थन किया।। बैठक में जोन प्रभारी श्री नवीन जोशी, जोन अध्यक्ष श्री अरविन्द व्यास, जोन महामंत्री श्री कैलाश सारस्वत, युवा मंच अध्यक्ष डॉ रविशंकर शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती डॉ शीला आसोपा, जोधपुर जिलाध्यक्ष श्री मुकुल अंगिरस, जोन चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक श्री डॉ पंकज राजदान, जिला महामंत्री श्री दिनेश कल्ला, श्री सुरेन्द्र कुमार व्यास,श्री महेंद्र शर्मा, श्री गोविंदनारायन व्यास, श्री गौरव भार्गव, श्री पार्थसारथी व्यास, श्री महेंद्र पुरोहित,श्री इंद्रजीत त्रिपाठी,श्री दीपक व्यास, महिला मंच जिला अध्यक्ष डॉ मंजू जोशी, विशेष आमंत्रित श्रीमती प्रतिभा शर्मा सहित पदाधिकारिवृन्द उपस्थित रहे।