उदयपुर,13 अक्टूबर 2019। उदयपुर के रजपोल स्थित निम्बार्क कॉलेज प्रांगण में विप्र फाउंडेशन उदयपुर इकाई द्वारा भारत के सुविख्यात मेदांता हॉस्पिटल की टीम के चिकित्सकों की देख-रेख में विप्र फाउंडेशन जोन-१ए और VCCI व टेक्नो इंडिया ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन १२ अक्टूबर और १३ अक्टूबर को सुबह १० बजे से सांय ५ बजे तक रखा गया। इस शिविर में न्यूरोलॉजी, कैंसर, ह्रदय रोग, अस्थि रोग, ब्लड प्रेसर, शुगर टेस्ट, ईसीजी, एक्सरे, मेमोग्राफी, पीकफ्लो टेस्ट आदि की जाँच निःशुल्क की गयी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सरंक्षक और मावली विधायक श्री धर्मनारायण जोशी ने कहा कि विप्र फाउंडेशन अपने दो प्रकल्पों पर विशेष ध्यान दे रहा है और वो है शिक्षा और स्वास्थ्य। विप्र फाउंडेशन जोन-१ए के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने मेदांता हॉस्पिटल की टीम और स्टाफ को धन्यवाद दिया और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस चिकित्सा शिविर में 160 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।