गंगापुर सिटी 30 जून 2020। विप्र फाउंडेशन जोन-१डी के प्रदेशाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा (बंटू नेताजी) के अनुशंसा पर विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा गंगापुर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री हेमंत शर्मा को विप्र फाउंडेशन का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है। श्री हेमंत शर्मा प्रदेश स्तर पर प्रख्यात शिक्षण संस्थान कुहू इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर भी है। चाणक्य परिवार के समन्वयक के रूप में विगत 12 वर्षों से समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। श्री शर्मा ब्राह्मण समाज गंगापुर के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। समाज सेवा के रूप में व्यापक अनुभव को ध्यान में रखते हुए श्री हेमंत शर्मा को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। श्री हेमंत शर्मा ने बताया कि वे इस पद पर रहते हुए पद की गरिमा के अनुरूप समाज को संगठित करने वह जागरूक करने का दायित्व बखूबी निभाएंगे। वही प्रदेश सचिव का दायित्व है श्री शैलेंद्र शर्मा को दिया गया है। श्री शैलेंद्र शर्मा भी समाज सेवा का व्यापक अनुभव रखते हैं तथा वर्तमान में ब्राम्हण समाज महू कलां के अध्यक्ष है।