सपोटरा (करौली), 8 अक्टूबर 2020 । करौली के बूकना गाँव में राधा गोपाल जी मन्दिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव जी की दबंगो द्वारा पेट्रोल डाल कर की हत्या के विरोध में विप्र फाउण्डेशन राजाथान जोन-1D के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय के आह्वान पर विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में करौली,धौलपुर, भरतपुर व सवाईमाधोपुर जिले में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को माँगों के लिए ज्ञापन दिया गया। 1. सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो। 2. निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को कड़ी सजा मिले। 3. पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। 4. मंदिर माफी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाकर सीमांकन कर पुजारी परिवार को सौंपी जाए। 5. गरीब परिवार को उचित आर्थिक मदद की जाए। 6. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। करौली में प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्त्व में करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंपकर नृशंस अमानवीय घटना की भर्त्सना की गयी व माँग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही करने को कहा। करौली में उनके साथ प्रदेश संगठन महामन्त्री शान्तनु पाराशर, जिलाप्रभारी विपिन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द शर्मा, राजेन्द्र सारस्वत,आदित्य तिवाड़ी रहे। मण्डरायल में पण्डित योगेश शर्मा, एडवोकेट रामसहाय पाराशर, महेश शर्मा, मनमोहन चौबे, सौरभ समाधिया ने ज्ञापन दिया। टोडाभीम में सत्येन्द्र शर्मा, नरेंद्र कोठारी,रमेश शर्मा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। हिण्डौन में विजय शर्मा,मनोज शर्मा,देवेंद्र शर्मा, त्रिवेन्द्र लाटा, महावीरजी में शिवदत्त शर्मा, त्रिभुवन शर्मा,मगनलाल भारद्वाज ने कमान संभाली। कैलादेवी में मनोज शर्मा, केशव शर्मा, सोनू शर्मा, जगदीश शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा वहीँ गुढाचंद्रजी में महेशदास महन्त,योगेंद्र शर्मा, अवधेश शर्मा, कैलाश शर्मा उपस्थित रहे। भरतपुर में गंगाराम पाराशर,इंदुशेखर शर्मा,अमृत भारद्वाज, देवाशीष भारद्वाज तथा सवाईमाधोपुर में सुरेन्द्र शर्मा,केशव शर्मा, लालचन्द गौत्तम, रितेश भारद्वाज, किशन शर्मा, गोविन्द दीक्षित और धौलपुर में विप्र संजीव, शशांक कौशिक अनुपम तिवारी अमित व्यास,रितेश शर्मा,अमित मुदगल, अजय, रामनरेश, विवेक, शिवम् शर्मा आदि विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित हुये।