भरतपुर 21 सितंबर 2020। विप्र फाउंडेशन जोन-१डी की बैठक सोमवार शाम श्री वीर सुंदर हनुमान बगीची पर आयोजित की गई। इस बैठक में बालश्रम और भिक्षावृत्ति पर प्रभावी कार्यक्रम करवाने की चर्चा की गई। श्री विनोद बिहारी भारद्वाज ने कहा कि बालश्रम और भिक्षावृति दोनों ही खूब फलफूल रहे है तथा यह भारतीय समाज में नासूर की तरह फेल रहा है। इस बैठक में इन दोनों सामाजिक बुराइयों पर तुरंत कार्रवाई कराने को लेकर मंथन किया गया। साथ ही होटल व्यवसायी के साथ हुई अभद्रता के आरोपियों और ऐसे ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन ने व्यापार मंडल का समर्थन किया। इस बैठक में श्री विनोद बिहारी भारद्वाज, श्री दयानंद पंचोरी, श्री इंद्र शेखर शर्मा, श्री ताराचंद शर्मा, श्री बृजभूषण पाराशर, श्री सुरेश शर्मा, श्री देवाशीष आदि मौजूद थे।