हनुमानगढ़ 30 मार्च 2020। दिहाड़ी कमा कर अपने परिवार का गुजर बसर करने वाले परिवारों की मुश्किलात को देखते हुए जिले की सामाजिक संस्थाएं लगातार सहयोग का काम कर रही है। इसी क्रम में ब्राह्मणों की वैश्विक एवं अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन ने लॉक डाउन के चलते व्याप्त स्थिति को देखते हुए खाद्य सामग्री वितरण का बीड़ा उठाया। इसी सिलसिले में रविवार को विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्धन तबके के परिवारों को राशन का सामान वितरित किया। विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-१बी के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा के नेतृत्व में हनुमानगढ़ में असंगठित निम्न वर्ग क्षेत्र में सुखी खाद्य सामग्री, जिसमे आटा, चावल, मूंगदाल, मशाले आदि वितरण की गई। श्रीमती मंजू शर्मा ने बताया लोक डाउन के दौरान उनकी संस्था की ओर से सहयोग का यह क्रम निरंतर और अविरल रूप से जारी रहेगा।