राउरकेला,17 सितम्बर 2020 । कोरोना से कालग्रस्त सर्व आत्माओं के कल्याणार्थ उड़ीसा जोन द्वारा राउरकेला स्थित हनुमान वाटिका में नारायण पूजा व गीता पाठ का आयोजन पितृ अमावस्या 17 सितम्बर को किया गया। राउरकेला हनुमान वाटिका स्थित श्री परशुराम जी मंदिर में गीता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय अध्यक्ष श्री राम अवतार जी शर्मा, उपाध्यक्ष श्री जुगल किशोर जी शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य श्री लक्ष्मी नारायण जी शर्मा, श्री दिलीप जी शर्मा, राउरकेला अध्यक्ष श्री टिंकू चोमाल, उपाध्यक्ष श्री शांतिलाल पारीक एवं श्री विनय शर्मा, सचिव श्री प्रधुमन शर्मा एवं श्री दिनेश जोशी एवं विशेष सलाहकार समिति के सम्मानित सदस्य श्री भंवर लाल जी चोटिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गीता पाठ, शांति पाठ, नारायण गीता मंत्र जाप एवं भगवान श्री परशुराम जी की आरती के साथ संपन्न हुआ।