राउरकेला, 30 जनवरी २०२१। विप्र फाउंडेशन ने १ फ़रवरी से सदस्य्ता अभियान की शुरुआत करने का निर्णय किया है और इस आशय की सूचना जोन के सभी जिलों को दी गयी है जिसके अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा संख्या मे विप्र बन्धुओं को विप्र फाउंडेशन से जोड़ने की मुहीम शुरू की गयी है। इस कार्यक्रम में क) सक्रिय सदस्यों मे से प्रत्येक सदस्य स्थानीय विप्र बन्धुओं मे से कम से कम ५ बन्धुओं को विप्र फाउंडेशन से जोड़ने का संकल्प लेवें। ख) सक्रिय सदस्य अपने परिवार की महिलाओं को विप्र फाउंडेशन, का सदस्य अनिवार्य रूप से बनायें। इस अभियान की समयावधि दि०- ०१/०२/२१/ से दि०- 28/2/2021 यानि एक माह ( फरवरी माह) की अवधि निश्चित की गयी है | उक्त अवधि के अन्दर सब सदस्य मिलकर कोशिश करेंगे कि अपने क्षेत्र के हर विप्र को विफा से जोड़ें। जोन-१० के समस्त चेप्टर के मान्य अध्यक्ष जी एवं मान्य महासचिव जी से अनुरोध किया गया है कि वे सब इससे पहले के सदस्यता अभियान (आजतक की) की पूर्ण विवरणी (सूची) तैयार कर प्रान्तीय कार्यालय मे अतिशीघ्र भेजने या मेल करने का प्रबंध करें। निर्देश दिया गया है कि सदस्यता अभियान के बाबत आयी हुई राशि का ६०% शाखा अपने पास रख कर बाकी की ४०% राशि प्रान्त के एकाउंट मे जमा करवा देवें। चूंकि विफा का वित्तीय वर्ष १ अप्रैल से ३१ मार्च का निर्धारित किया गया है, अत: सभी महानुभावों से कहा गया है कि वे अपने- अपने चेप्टर्स की पूर्ण विवरणी वित्तीय वर्ष की समाप्ति के ३० दिन के अन्दर प्रान्तीय कार्यालय मे निश्चित ही प्रेषित कर देंगे।