राउरकेला 5 अप्रैल 2020। विप्र फाउंडेशन के संकल्पित अभियान सात दिन में सात लाख मास्क वितरण अभियान के अंतर्गत विप्र फाउंडेशन जोन-१० राउरकेला इकाई ने डेली मार्किट के सब्जी विक्रेताओं में २०० मास्क वितरण किये। कोरोना को हारने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ सामाजिक संगठनों की ओर से प्रयास जारी है। इसी कड़ी में ब्राम्हणों के वैश्वक संगठन विप्र फाउंडेशन ने भी सात दिन में सात लाख मास्क वितरण का अभियान चलाया है। इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए विप्र फाउंडेशन जोन-१० के पदाधिकारियों में श्री संतोष पारीक, प्रदेशाध्यक्ष श्री राम अवतार शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री जुगल किशोर शर्मा, श्री दिलीप शर्मा, श्री टिंकू चौमाल, सहित विप्र समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।