इंदौर, 7 अगस्त 2020 । विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम शर्मा (गुरूजी) एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री पंकज जोशी ने गहन विचार विमर्श के पश्चात विप्र फाउंडेशन जोन-१४ मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा की। नवगठित कार्यकारिणी में बड़नगर केश्री शंकरलाल शर्मा और श्री संजय शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया। श्री गगन शर्मा को प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर घोषणा करते हुए महामंत्री के पद पर श्री जसराज मेहता और श्री गौरीशंकर शर्मा के नामों की घोषणा की। प्रदेश सचिव के पद पर श्री गौत्तम मरवाल, श्री अभिशेख व्यास, श्री केशवमणी शर्मा और नीमच के श्री विजय शर्मा के नामों की घोषणा की गयी। सहसचिव का पदभार इटारसी के श्री आशु शर्मा को सौंपा गया है जबकि कोषाध्यक्ष श्री कुणाल मिश्रा को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में श्री दिनेश जोशी और श्री श्याम शर्मा को नियुक्त किया गया है।