इंदौर, 14 मई 2021 । आज भगवान परशुराम जयंती (अक्षय तृतीया) के शुभ अवसर पर भगवान् परशुराम के जन्मदिवस को मानवता की सेवा के लिए और कोरोना को हराने कब लिए जनोपकारी कार्य करके मनाने की पहल की गयी। प्रदेशाध्यक्ष श्री पंकज जोशी ने बताया कि अभी कोरोना के केस काफी बढ़ रहे है और कोरोना पीड़ित रोगी ऑक्सीज़न के बिना तड़फ तड़फ कर मर रहा है। ऐसे में विप्र फाउंडेशन ने १०८ ऑक्सीज़न कॉन्सेंट्रेटर मशीन ऐसे रोगियों के लिए देने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में विप्र फाउंडेशन जोन-१४ ने आज भगवान श्री परशुराम के जन्मदिवस पर १ ऑक्सीज़न कॉन्सेंट्रेटर मशीन दे कर इस प्रकल्प की विधिवत शुरुआत की गई। विप्र फाउंडेशन जोन-१४, मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री पंकज जोशी, रतलाम द्वारा ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर का विधिवत पूजन अर्चन कर जरूरतमंद को मशीन सौपी, साथ ही मध्यप्रदेश में कुल 5 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीनों की व्यवस्था का संकल्प लिया, जिसे प्रदेश में जल्द से जल्द जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।