विद्यार्थियों को बताये सफलता के गुर । किया मार्गदर्शन । विद्यार्थियों से विशेषज्ञों ने बांटे अनुभव ।
सूरत, ६ जून २०१६ । विप्र फाउंडेशन जोन-१५ तत्वावधान में सरदार मार्केट के ऑडिटोरियम हॉल में सभी न्यातों ने मिलकर छात्र- छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेन्स सेमिनार का अभूतपूर्व आयोजन किया,जिसमें विभिन्न हस्तियों ने अपने- अपने अनुभव बाँटे । सेमिनार में मौजूद छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को विषय विशेषज्ञों ने लाभप्रद जानकारियां दी । कार्यक्रम की शुरुआत में सांवरमल माटोलिया ने सब का स्वागत किया और कार्यक्रम के संयोजक कल्पेश रावल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला । मुख्य वक्त के रूप में आमंत्रित डॉ. गौरव वल्लभ ने सफलता के गुर बताते हुए कहा कि सफलता वह नहीं है जिसे लोग सराहे बल्कि खुद की संतुष्टि ही वास्तविक सफलता है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने आप से सवाल करें कि उन्हें क्या बनना है । उन्होंने कहा कि आप अपना रास्ता खुद चुनें । सफलता अच्छे वेतन, अच्छा मकान या अच्छी गाड़ी से नहीं मिलती बल्कि ये सब न होते हुए भी आप अगर संतुष्ट है तो यही आपकी सफलता है । इस अवसर पर मेडिकल व पैरामेडिकल के विषय पर श्री अरविंदसिंह पंवार ने कहा कि किसी विषय में अनुतीर्ण होना कोई जुर्म नहीं है बल्कि उस विषय को ही छोड़ देना ही आपकी हार है । अपने आप को सफल बन कर साबित करना ही आपकी सफलता है । इंजिनीरिंग व तकनीकी विषय पर प्रकाश डालते हुए डॉ. नितिन पटेल ने कहा कि आप ही अपने गाइड है । पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ें, सफलता आपके पीछे दौड़ेगी । सोसियल साइंस के विषय पर डॉ. किरण पांड्या ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ. पुष्पल देसाई ने आईटी के विषय पर प्रकाश डाला वहीँ प्रकाश जलूका ने वाणिज्य के क्षेत्र में लाभकारी जानकारियां दी । विद्यर्थियों ने भी अपनी शंकाएं व्यक्त की और वक्ताओं ने उनका समाधान बताया जिससे सभी लाभार्थियों ने संतुष्टि जताई । विप्र फाउंडेशन जोन-१५ के महासचिव श्री दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया जबकि सफल सञ्चालन विष्णु शर्मा एवं मंजू रूंथला ने किया । इस अवसर पर प्रीतम शर्मा, सुनील शर्मा, घनश्याम शर्मा, मीठालाल शर्मा सहित विफा के पदाधिकारीगण एवं सभी वर्ग के लोग और सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।