हैदराबाद, 16 अगस्त 2020। विप्र फाउंडेशन जोन १६ तथा हैदराबाद चैप्टर की सयुक्त बैठक श्री आशीष जोशी के अबिड्स स्तिथ कार्यालय पर सम्पन हुई। प्रदेशाध्यक्ष श्री हरिनारायण व्यास ने विप्र केयर योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया की विप्र फाउंडेशन ने कोरोना आपदाकाल में एक स्वयंसेवी संस्था के रूप में अपनी सार्थकता को प्रभावी ढंग से सिद्ध किया है। विप्र फाउंडेशन द्वारा अपने सेवा कार्यों की इसी समृद्ध श्रृंखला में अब एक और साहसिक व आवश्यक कदम उठाते हुए “विप्र केयर” नामक राहत योजना आरंभ की है। भीषण संकट के इस समय विप्र केयर योजना से असंख्य परिवारों को राहत मिलेगी, ऐसा तय है। ब्राह्मण समाज की किसी भी संस्था द्वारा इस तरह की यह पहली ऑनलाइन, सर्वभारतीय व इतनी व्यापक योजना है। यह योजना आगामी साल जनवरी 2021 तक चलेगी। विप्र केयर योजना के अंतर्गत जरुरतमंद लोगो को राशन किट, शिक्षा सहयोग के तहत विद्यार्थीयो को रु 2500/- की सहयोग राशि, कोरोना तथा कैंसर उपचार के हेतु दवा सहयोग के निमित रु 5000 /- की राशि, तथा कन्या विवाह के सहयोग निमित रु 11000/- की राशि का प्रावधान किया है। बैठक में विप्र केयर योजना का प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। तेलंगाना जोन में योजना को क्रियान्वित करने हेतु सयोजक के रूप में श्री पवन जी उपाध्याय को मनोनीत किया गया। बैठक में विप्र फाउंडेशन जोन १६ के प्रदेशाध्यक्ष श्री हरिनारायण व्यास, प्रदेश मंत्री श्री आशीष जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, हैदराबाद चैप्टर के जिलाध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप खंडेलवाल, जिला मंत्री श्री अर्जुन थानवी, तथा श्री पवन उपाध्याय उपस्थित रहे।