हैदराबाद, 26 मई 2019। विप्र फाउंडेशन जोन १६ तेलंगाना राज्य की नवगठित कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक भगवान श्री परशुराम जी की आराधना के साथ बैठक प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम अध्यक्ष श्री हरिनारायण व्यास ने सभी उपस्थित बंधु ओ का स्वागत किया एवं विप्र फाउंडेशन के आगामी दो वर्षो के कार्यकाल में अपनी योजनाएं सभा पटल पर रखी एवम् उसे क्रियान्वित करने हेतु सबके सहयोग की अपील की । शिक्षा एवम् स्वास्थ्य तथा युवा पीढ़ी को फाउंडेशन से जोड़ने हेतु क्रिकेट टूर्नामेंट करने का प्रस्ताव रखा जिसे सदस्यों के व्यापक विचार विमर्श के बाद सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया। इस बैठक में कई सदस्यों ने अपने सुझाव एवम् विचार प्रस्तुत किए जिनमें विशेष डॉक्टर पुरोहित, श्री केशव शर्मा, श्री सोहनलाल दायमा, श्री भगवान व्यास, श्री आशीष जोशी, श्री उत्तम राजपुरोहित, श्री अरूण गौर, श्री दयानिवास शर्मा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। नव गठित कार्यकारिणी का परिचय हुआ । १५ जून से पूर्व वोकेशनल गाइडेंस पर एक सेमिनार करने का निश्चय हुआ और श्री आनंद शर्मा को इसका दायित्व सौपा गया । वारंगल, मंचारियाल ,शादनगर, निज़मबाद में यथा शीघ्र शाखा chapter खोलने का निर्णय हुआ एवम् श्री दिलीप जी तिवारी श्री जगदीश जी खंडेलवाल एवम् श्री महेश खंडेलवाल को यह जिम्मेदारी दी गई । क्रिकेट टूर्नामेंट करने हेतु श्री नन्द किशोर दाधीच को सयोंजक मनोनीत किया गया । स्वास्थ्य सेवाए हम समाज को कैसे दे सकते है इस पर डॉक्टर अनिरुद्ध कुमार पुरोहित ने विस्तार से बताया एवम् २१ जून २०१९ राष्ट्रीय योग दिवस पर इस कार्यक्रम को प्रारम्भ करने का निश्चय हुआ। श्री अरूण गौड़ द्वारा आभार प्रदर्शन के पश्चात सभा का समापन हुआ।