जयपुर, 10 नवंबर 2018। जयपुर के विद्दाधर नगर स्थित श्री परशुराम सर्कल से विप्र फाउंडेशन की चैतन्य रथ यात्रा शुभारम्भ हुआ। सर्व प्रथम इस रथयात्रा को जयपुर विभिन्न मार्गों विद्याधरनगर, अम्बाबाड़ी, कलेक्ट्रेट, सिंधी कैम्प, अम्बेडकर सर्कल, स्टेच्यू सर्कल, पाँच बत्ती, ट्रांसपोर्ट नगर, घाट की गुणी होते हुए कानोता में विदाई दी गयी। पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री ओमेन्द्र भारद्वाज ने इस यात्रा को प्रारम्भ करने के लिये हरी झण्डी दिखायी। इस अवसर पर विफा के मुख्य समन्वयक श्री श्रीकिशन जोशी सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे। 10 नवम्बर को सुबह 8 बजे जयपुर के विद्याधरनगर स्थित श्री परशुराम सर्किल पर माल्यार्पण के साथ रथ यात्रा आरंभ हुई और कानोता से बस्सी, दौसा, बाँदीकुई, निवला, राजगढ़, मालाखेड़ा होते हुए अलवर में रात्रि विश्राम किया। 11 को सुबह अलवर से नगर, डीग, भरतपुर, महुआ, हिंडौन, की यात्रा कर के करौली रात्रि विश्राम किया। 12 को सुबह करौली से गंगापुरसिटी, लालसोट, सवाई माधोपुर, की यात्रा सम्पूर्ण कर टोंक रात्रि विश्राम रखा गया। 13 को सुबह टोंक से देवली, केकड़ी, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, दूदू , बगरू होते हुए जयपुर के बनीपार्क स्थित पारीक कॉलेज में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने इस “चैतन्य रथयात्रा” का बड़े जोश से स्वागत किया। इस पुरे कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, विफा जोन-१ के अध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, महामंत्री श्री राजेश कर्नल, श्री सतीश शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जबकि यात्रा का संचालन श्री विष्णु पारीक ने किया।