जयपुर, 4 अप्रैल 2020 । कोरोना की वैश्विक महामारी से बचाव के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा रामनवमी से हनुमान जयन्ती तक सात दिवसीय मास्क वितरण अभियान में जोन-१ के पदाधिकारियों अपनी सहभागिता निभाई। सात दिन में सात लाख मास्क वितरण के इस महत्वपूर्ण एवं जनसेवी अभियान के तृतीय दिवस में जोन-१ के पदाधकारियों ने ग्यारह हज़ार मास्क प्रदान किये। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को विप्र फाउंडेशन के सदस्यों ने ग्यारह हज़ार मास्क सौंपे। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, राजस्थान जोन-1 के महामंत्री श्री सतीश शर्मा व संगठन महामंत्री श्री राजेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र हर्ष व अन्य कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थे। आईएएस अवसर पर डॉ. रघु शर्मा ने विप्र फाउंडेशन द्वारा जनहितार्थ किये जाने वाले कार्यों की प्रसंशा की।