जयपुर, 7 मई 2019। हर वर्ष की तरह इस साल भी जयपुर के जंक्शन रेलवे स्टेशन के मुखद्वार पर स्थित परशुराम चौक में विप्र फाउंडेशन की ओर से २०१८ में स्थापित भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी। उसके पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें विप्र फाउंडेशन -१ के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य विप्र बंधुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। महाआरती के समय पूरा परशुराम सर्किल दीपमालाओं से जगमगा उठा। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया। राज-राजेश्वर भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के आयोजन में विप्र फाउंडेशन के सरंक्षक और जयपुर के सांसद श्री रामचरण बोहरा, विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी, कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती अर्चना शर्मा, पार्षद श्रीमती मंजू शर्मा, पार्षद श्री दिनेश अमन, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन, प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, महामंत्री सतीश शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, पंकज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर परशुराम सर्किल को फूलमालाओं से सजाया गया तथा रंगोली की गयी।