जयपुर, 31 मार्च 2020। देश में आई करोना महामारी में जहाँ सभी कार्य लॉक डाउन के चलते ठप्प पड़े है और कच्ची बस्ती क्षेत्र के वासियों को जहां एक और खाने-पीने व रोजमर्रा के सामान की समस्या हो रही है वहीं दूसरी ओर विप्र फाउंडेशन जोन-1 के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश महामंत्री एडवोकेट राजेश कर्नल के नेतृत्व में जाकर उन्हें खाने के पैकेट वितरित किये। श्री कर्नल ने बताया कि विप्र फाउंडेशन जयपुर इकाई ने लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही जनसेवा में लगा हुआ है। जहाँ एक ओर बाजार में उत्पन्न मास्क की कमी को देखते हुए मास्क का नूतन उत्पादन कर सात लाख मास्क वितरण करने का अभियान चलाया जा रहा है, कहीं सेनेटाइजर और साबुन का वितरण किया जा रहा है वहीँ लॉक डाउन के चलते बेरोजगार हो चुके मजदूरों को भोजन वितरित किया जा रहा है और आवश्यकता के अनुसार हफ्ते भर का सूखा राशन भी दिया जा रहा है।