जयपुर, 6 जनवरी 2019। ”एक शाम… दोस्तों के नाम…” के नाम से आयोजित “धड़कना होता दिल का क्या, यह जाना देखकर तुझको…” कुछ इसी तरह के तराने गूंजे गुलाबी नगर जयपुर के राजलक्ष्मी हैवंस में। गुलाबी नगर में गुलाबी ठंडक के बीच जब मोहब्बत की कविताओं के सतरंगी रंग बिखरे तो राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ी और जयपुर निवासी सीकर से आये युवा कवि विष्णु पारीक की कविताओं पर स्वयं को झूमने से रोक नहीं पाए। कवि विष्णु पारीक ने अपनी गजलों के माध्यम से जब माहौल को मोहब्बत के रंग में रंगना शुरू किया तो दर्शकों का उत्साह और खुशी देखते ही बनती थी। विप्र प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों रवि शर्मा, यतीश, गौरव आदि ने भी हास्य और मायड़ भाषा की कविताएं सुनाई। इस शाम के समापन में विष्णु पारीक ने जब देशभक्ति कविता “सबसे प्यारा सबसे न्यारा देश ये हिंदुस्तानी…” गायी तो फिजाओं में देश भक्ति की बयार हिलोरे लेने लगी और सभी दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम में प्रख्यात उद्घोषिका ”डॉ. ज्योति जोशी” का भव्य सम्मान भी किया गया और उनके जीवन का वर्णन कवि विष्णु पारीक ने अपने शब्दों में किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला न्यायाधीश श्रीमती इंदु पारीक, मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, जॉन 1 के अध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, जॉन-1 के महामंत्री श्री सतीश शर्मा, श्री दिनेश शर्मा, शहर अध्यक्ष श्री केदार शर्मा, संतोष नवहाल आदि थे। कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रशांत पारीक ने सभी का आभार व्यक्त किया।