जयपुर,9 दिसम्बर 2019। जयपुर के टोंक रोड स्थित विप्र फाउंडेशन के कार्यालय में विप्र फाउण्डेशन जोन-1 महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष का दायित्व कुशल अधिवक्ता श्रीमती अलंकृता शर्मा, एवं महामंत्री का दायित्व कुशल गृहिणी श्रीमती सुनीता शर्मा जयपुर को प्रदान किये जाने पर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया गया और बधाई दी गयी। इस अवसर पर श्रीमती अलंकृता शर्मा की अनुपस्थिति में उनके स्थान पर उनकी सास श्रीमती ममता शर्मा का सम्मान पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। वहीँ श्रीमती सुनीता शर्मा को गुलदस्ता प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विफा के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन. प्रदेश महामंत्री श्री राजेश कर्नल, श्री सतीश शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, श्री अंकेश महर्षि, श्री ओमप्रकाश तिवाड़ी आदि उपस्थित थे।