प्रतापगढ़, 26 जुलाई 2020 । महिला प्रकोष्ठ प्रतापगढ़ इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती पूजा अंशुमान शर्मा के नेतृत्व में शहर के हनुमाननगर स्थित द्वारा श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शंकुन्तला शर्मा, हिमानी तिवारी, सरिता जोशी, पूर्णिमा शर्मा, अंजना गौड़ सहित सभी सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। विप्र फाउंडेशन के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ने विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस बैठक में जिला सरंक्षक श्री चंद्रशेखर जोशी, जिला महामंत्री श्री सत्यनारायण भट्ट, जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा, पण्डित दीपक द्विवेदी, श्री अरविन्द शर्मा, श्री रजनीश जोशी, श्री कमलेश भरद्वाज, अधिवक्ता श्री मुकेश नागदा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के पश्चात् सभी कार्यकारिणी सदस्यों और महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों द्वारा श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में पौधरोपण किया गया।