गुड़गांव,7 मई 2019। शहर के ओल्ड रेलवे रोड स्थित भवन में विफा गुड़गांव के पदाधिकारियों ने विप्र फाउंडेशन केर दसवें स्थापना दिवस पर और भगवान श्री परशुराम जन्मजयन्ति एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी रखी गयी। इस कार्यक्रम में गुड़गांव व दिल्ली सहित सभी जगहों से विफा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर भगवान श्री परशुराम की विधिवत पूजा अर्चना की गयी और पुष्पमाला पहनाई गयी और महाआरती का आयोजन किया गया। प्रदेशाध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ठ ने भगवान श्री परशुराम के चरित्र पर परिचर्चा में बोलते हुए कहा कि राज-राजेश्वर भगवान की महती कृपा का ही प्रभाव है कि विप्र फाउंडेशन की स्थापना अक्षय तृतीया के दिन ही २०१५ में की गयी थी। प्रदेश महामंत्री श्री योगेश कौशिक ने विफा के दशाब्दी अवसर पर विफा के प्रकल्पों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन देश-दुनिया के सभी ब्राम्हणों के हितों की रक्षा से ले कर सामाजिक सरोकार से जुड़े सभी मुद्दों पर डट कर खड़ा रहता है। इस आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दयानन्द वशिष्ठ, प्रदेश संयोजक श्री राजेश शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष श्री विजय भरद्वाज सहित अनेक गणमान्य विप्रगण उपस्थित थे।