गुड़गांव, 27 जुलाई 2020 । आज विप्र फाउंडेशन हरियाणा के गुडगांव चैप्टर की मीटिंग जूम के माध्यम से की गई। इस बैठक में 65 विप्र फाउंडेशन सदस्यों ने हिस्सा लिया। मीटिंग को विप्र फाउंडेशन के संस्थापक श्रीमान सुशील ओझा जी व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. सीए सुनील शर्मा जी ने संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री नरेंद्र गौड़ जी, महामंत्री श्री अनिल अत्री जी, महामंत्री सत्यनारायण शर्मा जी व कोषाध्यक्ष श्री संदीप भारद्वाज जी ने शीतला माता की आराधना कर ईकाई के गठन की घोषणा की। गुड़गांव चैप्टर (इकाई) की कार्यकारिणी में 25 पदाधिकारी व 30 कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा हुई। विप्र फाउंडेशन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप वशिष्ट जी ने कहा कि विप्र फाउंडेशन हरियाणा ने अपने संरक्षक श्री जीएल शर्मा जी, श्री योगेश शर्मा हिलालपुरिया जी, श्री डॉक्टर कुलदीप वत्स जी विधायक, श्री जितेंद्र भारद्वाज जी व श्री विनोद शर्मा जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रहित व समाजहित के कार्यों को जी जान से करेंगे। उन्होंने गुड़गांव चैप्टर के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गौड़ जी व समस्त कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी।