सिलीगुड़ी, 24 नवम्बर 2019। शहर के वर्धमान रोड स्थित ऋषि भगवान के सभाकक्ष में ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन के जोन-७ के युवा प्रकोष्ठ सिलीगुड़ी द्वारा विप्र स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत वैदिक रीति रिवाज, दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। मंच पर उपस्थित थे विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सज्जन कुमार शर्मा, विसीसीआई के कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष श्री अशोक पुरोहित, प्रदेश महामंत्री श्री मनोज शर्मा सिलीगुड़ी चैप्टर अध्यक्ष श्री अनिल सारस्वत मुख्य अतिथि डॉ टी. एम. तिवारी और समाजसेवी श्री बृजलाल सारस्वत व देवीलाल सारस्वत। इस अवसर पर समाज के खेल प्रेमी कलाकारों, शिक्षा जगत से जुड़े मेधावी बच्चों, नृत्य संगीत से जुड़े कलाकारों व अन्य क्षेत्रों से जुड़े सफाई लोगों को पुरुष्कार देकर हौसला अफजाई की और साथ ही हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया। इस मौके पर श्री मनोज शर्मा ने समाज की महिलाओं को भी आगे आने और समाज के हर एक कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए महिला प्रकोष्ठ के गठन करने की घोषणा की। श्री शर्मा ने सामाजिक सरोकार के तहत पूरे समाज में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जाने का ऐलान किया और सेवा मूल कार्यों में भावी योजनाओं का खाका भी तैयार किया।