बीकानेर, २५ मई २०१६। विफा जोन-1बी की कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गयी। जोन-1बी के अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि राजस्थान के संयोजक श्री मुकेश दाधीच और सह-संयोजक श्री विनोद अमन से गहन विचार विमर्श करके कार्यकारिणी का गठन किया गया। जो कि निम्न प्रकार से है : जोन-1बी से श्री पवन परीक (नोखा) को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए मनोनीत किया गया है। श्री ताराचन्द सारस्वत को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है जबकि श्री भवानीसिंह राजपुरोहित (पाली), श्री मनमोहन शर्मा (श्रीगंगानगर), श्री फतेहचंद शर्मा (चुरू) जोन-1बी के उपाध्यक्ष के पद पर रहेंगे। महामंत्री का कार्यभार श्री जीतेन्द्र गौड़ (आबूरोड) को सौंपा गया है। जोन-1बी कार्यकारिणी में श्री मदन जोशी (श्रीगंगानगर), श्री एल. डी. तावणियां (पीलीबंगा), श्री रेवंतसिंह (जोधपुर), श्री मुकेश रंगा (महाजन) और श्री पदमचन्द सारस्वत (नागौर को मंत्री पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी। कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा (बीकानेर) को बनाया गया है। जोन-1बी कार्यकारिणी में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री सतपाल कौशिक (श्रीगंगानगर), श्री मनोज शर्मा (नौहर), श्री बद्री विशाल (सादुलशहर), श्री जयनारायण (श्रीगंगानगर), श्री धीरज शर्मा (जोधपुर), श्री शिवप्रकाश आचार्य (नागौर), श्री बनवारीलाल शर्मा (बीकानेर) और श्री महेंद्र आसोपा (चुरू) को लिया गया है।
साथ ही जोन-1बी के कई जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गयी जो इस प्रकार है, बीकानेर (शहर) : श्री भंवर पुरोहित-अध्यक्ष, श्री भंवर उपाध्याय-महामंत्री, श्री महेंद्र चूरा-कोषाध्यक्ष, बीकानेर (देहात) : श्री रामेश्वरलाल जाजड़ा-अध्यक्ष, श्री श्याम परीक-महामंत्री, श्री नरसी सारस्वत-कोषाध्यक्ष श्रीगंगानगर (शहर) : श्री बनवारीलाल ओझाईया-अध्यक्ष, श्री पदीप गौड़-महामंत्री, श्री शंकरलाल परीक-कोषाध्यक्ष, श्रीगंगानगर (देहात) : श्री सुरेन्द्र परीक-अध्यक्ष, श्री शिवरतन ओझा-महामंत्री, श्री प्रदीप धेरड़-कोषाध्यक्ष, हनुमानगढ़ : श्री दिनेश दाधीच-अध्यक्ष, श्री कालूराम ओझा-महामंत्री, श्री नरेश कौशिक-कोषाध्यक्ष, चुरू : श्री कपिल शर्मा-अध्यक्ष, जोधपुर : श्री कैलाश सारस्वत-अध्यक्ष, श्री आशकरण शर्मा-महामंत्री, श्री रमेश गोस्वामी-कोषाध्यक्ष, सिरोही : श्री अरविन्द राजपुरोहित-अध्यक्ष, श्री कुलदीप रावल-महामंत्री, श्री दिनेश पुरोहित-कोषाध्यक्ष।