जयपुर, 28 फरवरी २०२१। शहर के लालकोठी स्थित कोरल स्टूडियो में विप्र फाउंडेशन के जोन-1कार्यालय में सक्रियता, सार्थकता एवं सफलता से अनुप्रेरित शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक महेश जोशी ने कहा कि विप्र फाउंडेशन देश का एक महत्वपूर्ण संगठन है, लेकिन ब्राह्मण वर्ग हर मायने में पिछड़ा हुआ है। हमारे बच्चों में आत्मविश्वास की कमी है और यही कारण है कि हमारे बच्चे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने चुनौतियों को अवसर में बदलने पर बल दिया। उन्होंने विप्र फाउंडेशन के निर्धारित उद्देश्य, नियमावली एवं उपनियमों के अनुरूप हो रहे कार्य संचालन के बारे में बताया। उन्होंने जोनल स्तर पर स्थानीय आवश्यकता अनुरूप संचालित विविध गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि समाज के प्रतिभाशाली युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए 50 हजार से दो लाख रुपए तक का ब्याज रहित ऋण उपलब्ध करवाया जाता है एवं वर्तमान में एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह एक युवा को सहयोग करने का क्रम जारी है। ट्रेडिसनल कोर्सेज के अलावा वर्तमान में लगभग 3000 ऐसे कोर्स हैं, जिनसे छात्र पूर्ण रूप से परिचित नहीं हैं। इसके लिए फाउंडेशन द्वारा कैरियर कॉउंसलिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। उन्होंने ब्राह्मण बंधुओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही। “बाबू मोशाय” योजना के बारे में सविस्तार बताया गया। इस अवसर पर “विप्र शिक्षा निधि” नामक कोष पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सांसद रामशरण बोहरा, ममता शर्मा, अलंकृता शर्मा, सुनीता शर्मा, विमलेश शर्मा, भुवनेश्वरी शर्मा, अंसुमंन शास्त्री, ओमप्रकाश तिवाड़ी, विष्णु पारीक, विनोद अमन, नरेंद्र हर्ष, अनिल कौशिक, लक्ष्मीकांत शर्मा, दिनेश अमरीश, एडवोकेट नाथूराम शर्मा, अजित गौड़, प्रवीण व्यास, निशांत सुरोलिया, जयपुर हेरिटेज के सुभाष पंडित, मंजू शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, रेणू पारीक, प्रभा पीपलवा, वंदना शर्मा, अजय पारीक, मुकेश पारीक, कन्हैयाल ओमप्रकाश जोशी, प्रदीप दाधीच सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित थे।