विप्र फाउंडेशन जोन-1 के अध्यक्ष पण्डित देवीशंकर जी शर्मा की अध्यक्षता में संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश दाधीच के निवास पर 9 सितंबर 2018 को जोन-1 के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें निम्नांकित महानुभाव शामिल थे— सर्वश्री सुशील ओझा, महावीरप्रसाद शर्मा, मुकेश दाधीच, पवन पारीक, विनोद अमन, देवीशंकर शर्मा, विमलेश शर्मा, संतोष नोवाल, केदार शर्मा, बलदेव व्यास, कमल शर्मा, प्रशांत पारीक एवं अंकेश महर्षि। संगठन विस्तार एवं कार्य योजना के निमित विस्तार से सार्थक चर्चा हुई जिसके निश्चय ही सदपरिणाम आयेंगे। निर्णय लिया गया कि 20 से 23 अक्टूबर के बीच किसी भी निर्धारित दिन संस्था के मानसरोवर स्थित भूखण्ड पर देवपूजन समारोह किया जायेगा। कार्यक्रम में पधारने हेतु संतगण, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यवृन्द, सभी जोनों के प्रतिनिधि, राजस्थान के तीनों जोनों के सभी जिलों के सदस्यों एवं समाज के विभिन्न स्तर पर सेवारत विशिष्ट व्यक्तित्व को पत्र लिखकर अभी से ही आमंत्रित करने का निर्णय हुआ है। आमंत्रण का दायित्व अलग-अलग केटेगरी का अलग-अलग सदस्यों को दिया गया। इसी तरह कार्यक्रमस्थल, मिडिया, भोजन व्यवस्था, प्रचार, मॉनिटर करने का संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी दिया गया। इस बैठक में यह भी निर्णय हुआ है कि संस्था के प्रशासकीय कार्यों व नियमित खर्चों के निमित्त सक्रिय सदस्य 12000/- की राशि का वार्षिक सहयोग प्रदान करेंगे और प्रस्तुत कार्य योजनानुसार शीघ्र ही चिकित्सा प्रकोष्ठ और प्रादेशिक स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताको और अधिक सक्रिय करेंगे। संस्था कार्यालय को और अधिक सक्रिय करने हेतु तय हुआ है कि प्रतिदिन 2 बजे से 5 बजे तक पदाधिकारी स्वेच्छा से आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। निर्णय हुआ है कि जोन-1 की सम्पूर्ण गतिविधियों को मॉनिटर करने का दायित्व मुख्य रूप से श्री सतीशचन्द्र शर्मा देखेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विप्र शिक्षा निधि प्रभारी श्री महावीर प्रसाद शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने सूचित किया है कि 13 तारीख से विप्र शिक्षा निधि अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत हो रही है। उन्होंने आह्वान किया कि जयपुर जोन इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेवे। आप सभी का सक्रिय सहयोग सादर अपेक्षित है। श्री देवीशंकर शर्मा के धन्यवाद् ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी।