राउरकेला, 3 फ़रवरी 2021 । विप्र फाउंडेशन जोन-१० द्वारा प्रांतीय जूम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में प्रांतीय अध्यक्ष श्री राम अवतार शर्मा, उड़ीसा प्रभारी श्री कचरू प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री ओम प्रकाश मिश्रा, महासचिव प्रांतीय श्री अशोक चौबे, महामंत्री श्री शरद शर्मा एवं श्री महेश शर्मा उपस्थित थे। प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यगण, लोकल चैप्टर के अध्यक्ष महासचिव गण, सभी की उपस्थिति में आगामी 20, 21 फरवरी को होने वाली क्रिकेट प्रीमियर लीग के विषय में चर्चा की गई। इस चर्चा में प्रांतीय अध्यक्ष रामावतार शर्मा ने सुझाव दिया की इस बार प्रांतीय क्रिकेट लीग का आयोजन संबलपुर लोकल चैप्टर करेगा। चैप्टर के अध्यक्ष श्री मनोज एवं महासचिव दिनेश ने कहा की संबलपुर लोकल चैप्टर की कार्यकारिणी इस वर्ष की होने वाली क्रिकेट प्रीमीयर लीग का आयोजन करेगा। इस सभा में यह निर्णय लिया गया की प्रांतीय की 10 चैप्टर भाग लेगी एवं प्रत्येक चैप्टर से 11000/- प्रवेश शुल्क के सबसे लिया जाएगा। प्रांतीय महासचिव श्री शरद शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग दो लाख 21 हजार खर्च होने का अनु मानिक हिसाब किया गया। प्रांतीय के सभी सदस्यों ने कहा की एंट्री फी के अलावा जो एक्स्ट्रा खर्च होगा, उसको तीनों प्रांतीय महासचिव, प्रांतीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संरक्षक, प्रांतीय संरक्षक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आपस में बैठकर या जूम द्वारा निष्कर्ष निकालेंगे। कुछ सदस्यों का सुझाव था की विप्र बंधुओं के अपने-अपने प्रतिष्ठान का पोस्टर, बैनर लगाकर भी कुछ सहायता ली जा सकती है। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रदीप जी चौबे ने सुझाव दिया इस प्रतियोगिता को प्रति वर्ष करने के लिए इसे प्रांतीय कार्यक्रम में जोड़ दिया जाए। इस पर प्रांतीय कार्यकारिणी सभा में इसकी सहमति ली जाए। प्रांतीय कार्यकारिणी की एक सभा दो-तीन दिन में बुलाई जाए एवं विचार विमर्श किया जाए। कुछ सदस्यों ने सुझाव दीया कि प्रत्येक चैप्टर की सहभागिता होनी चाहिए उससे सभी विप्र बंधुओं का (उत्साह) इंटरेस्ट जागेगा एवं आने वाले साल में अन्य चैप्टर का भी साहस होगा की हम लोग इस प्रकार का कार्यक्रम कर सकेंगे क्योंकि प्रांतीय के सभी चैप्टर जब अपनी सहभागिता तन-धन मन से दिखाएगा तो उनका भी साहस बढ़ेगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री ओम प्रकाश जी मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया कि आप लोग कार्यक्रम करो जो भी राशि कम होगी उसे हम लोग चेष्टा करके भरपाई करेंगे। यह बहुत ही अच्छा सुझाव था बड़े भाई ओपी मिश्रा का। सभा के अंत में महासचिव शरद जी ने आए हुए सभी विप्र बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।