राउरकेला, 2 अप्रैल 2021। विप्र फाउंडेशन ओडिशा जोन10 के प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय कार्यकारिणी की पहली जूम मीटिंग प्रांतीय अध्यक्षा पूनम शर्मा जी के द्वारा बुलाई गई। इस मीटिंग मेँ आने वाले महीनों में होने वाले कार्यक्रमों एवं “संस्कारोदय प्रकल्प ” पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। विप्र फाउंडेशन ओडिशा जोन-10 के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामवतार शर्मा जी, प्रांतीय महासचिव श्री अशोक चौबे जी, प्रांतीय महासचिव श्री शरद जी शर्मा ने भी उपस्थित रहकर इन पर अपने सुझाव व विचार रखे। श्री रामवतार शर्मा जी ने कहा कि किस तरह हम इसे अपने घरों में, अपने समाज में हमारे संस्कारों को पुनः जीवित कर सकते है।इस मीटिंग में प्रांतीय अध्यक्ष रामवतार शर्मा जी ने “संस्कारोदय प्रकल्प “के तहत प्रांतीय अध्यक्षा पूनम जी शर्मा को राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किए जाने की ओपचारिक घोषणा की एवं बधाई दी। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया। प्रांतीय महासचिव अशोक चौबे जी ने संस्कारोदय पर हर शाखा में एक एक सह प्रभारी चुने जाने के बारे में सुझाव दिया एवं महासचिवो के दायित्व का बोध कराया। प्रांतीय महासचिव शरद जी ने सदस्यता अभियान पर जोर एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि किस तरह एक शाखा अपने कार्यों को पूरा करने में सक्षम हैं। इस मीटिंग में प्रांतीय पदाधिकारी एवं सभी शाखाओं की अध्यक्षा एवं उनके पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने अपने मत रखे। सभी ने संस्कारोदय प्रकल्प पर ओडिशा से पूनम जी को राष्ट्रीय प्रभारी चुने जाने पर हर्ष जताते हुए अपना साथ देने का आश्वासन दिया।