मुंबई, 22 फ़रवरी 2020। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आर. के. ओझा के मुम्बई प्रवास के दौरान आपदा प्रबंधन एवम पुनर्वास मंत्री श्री विजय जी वड्डेटीवार से भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सीए सुनील शर्मा एवम मुख्य समन्वयक श्री श्रीकिशन जोशी भी थे। फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आर के ओझा ने श्री विजय जी वड्डेटीवार को वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन के द्वारा पिछले १० सालों से चलाये जा रहे सेवा प्रकल्पों के बारे में विस्तृत विवरण पेश किया। राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सीए सुनील शर्मा एवम मुख्य समन्वयक श्री श्रीकिशन जोशी ने भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार से विप्र फाउंडेशन सहयोग की कामना करता है तथा विप्र फाउंडेशन के कार्यक्रमो और योजनाओं से अवगत कराते हुए मुम्बई में विप्र भवन हेतु भूमि आवंटन की मांग की। श्री विजय जी वड्डेटीवार ने विप्र फाउंडेशन द्वारा किये जाने वाले कार्यों की प्रसंशा की और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी।