मुम्बई, 2 अप्रैल 2020। विप्र फाउंडेशन के अभियान “सात दिन में सात लाख मास्क वितरण” के अंतर्गत जोन-१२ के पदाधिकारियों ने मास्क वितरण का कार्य किया। मुम्बई और भायंदर में पुलिस कर्मियों, सिक्योरिटी वॉचमैन आदि को विप्र फाउंडेशन ने मास्क वितरण किये। विप्र फाउंडेशन जोन-१२ के पदाधिकारी श्री तरुण ढंड के नेतृत्व में शहर के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में मास्क वितरित किये। श्री दीपक शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन मुम्बई इकाई ने अपने स्तर पर मास्क बनवा कर शहर भर में वितरित करने का निर्णय लिया था। अलग अलग स्थानों पर और सुव्यवस्थित तरीके से वार्ड स्तर पर हमारे कार्यकर्त्ता मास्क वितरित करने की मुहिम चला रहे हैं। विप्र फाउंडेशन के आह्वान पर विप्र फाउंडेशन जॉन-12 महाराष्ट्र प्रांतीय कार्यकारिणी के सीए तरुण ढंड, श्री वरुण ढंड, श्री दीपक शर्मा ने मुम्बई- भायंदर में पुलिस कर्मियों, सिक्योरिटी वॉचमैन आदि को एवम विफा मीरा भाईंदर के जिला अध्यक्ष सीए दयाराम पालीवाल ने भी ट्रैफिक पुलिस एवम स्थानीय पुलिस को आज शाम मास्क वितरण किए एवम समस्त नारीशक्ति के लिए कृतज्ञता व्यक्त की जिनका निरंतर सहयोग इस योजना को मिलना अनवरत रूप से जारी है।