रायपुर, 2 जून 2020 । विप्र फाउंडेशन की छतीसगढ़ राज्य ईकाई द्वारा कार्यकारिणी की विस्तार कर सूची जारी की गयी। प्रान्त प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आर बी शर्मा जी ने जोनल अध्यक्ष श्री चरण शर्मा की अनुशंषा से और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा के अनुमोदन पर जोन-१३ की जोनल कार्यकारिणी वर्ष 2020/22 की घोषणा की। इस कार्यकारिणी में कुल 38 महानुभावों को शामिल किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष श्री चरण शर्मा ने कहा कि हमने पूरे प्रदेश में 14 शाखाओं के गठन की प्रक्रिया आरंभ कर अध्यक्ष/मंत्री का मनोनयन करना आरम्भ कर दिया है। गौरतलब है कि विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री सत्यनारायण शर्मा के सान्निध्य में छतीसगढ़ में संस्था बड़े इरादों के साथ कार्य करने की ओर अग्रसर है। इस वर्ष श्री श्याम शर्मा को वीसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर प्रदेश के विप्र समाज में खुशी की लहर है। वर्षों से संस्था से जुड़े श्री कचरू शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने का निर्णय समाज में सुखद सन्देश वाला है।