बड़नगर, (उज्जैन) 5 अप्रैल 2020। ऐ मेरे वतन के लोगों, आओ बच्चों तुम्हें दिखायें झांकी हिंदुस्तान की, मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की, कोई लाख करे चतुराई रे करम, पिंजरे के पंक्षी रे तेरा दर्द न जाने कोय जैसे अमर गीतों के रचयिता गीत ऋषि कवि प्रदीप (पण्डित रामचन्द्र द्विवेदी ‘प्रदीप’) की जन्मस्थली व देवाधिदेव महाकाल की गोद में बसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के अंतर्गत एक छोटे से शहर बड़नगर में आज विप्र फाउंडेशन की मास्क मुहिम के अंतर्गत मास्क वितरण किये गये। संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय भाटीवाड़ा के नेतृत्व के कार्यकर्ताओं की टोली ने घर घर जाकर मास्क वितरित किये। शहर के दोराया कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी में मास्क व सेनिटाइजर वितरण का शानदार कार्य हुआ। इस दौरान शहर की बिटिया वनमाली शर्मा, जिन्होंने दिव्यांग होने के बावजूद दिन रात मेहनत कर मास्क बनाये, उनका विप्र फाउंडेशन की ओर से बहुमान किया गया। दिव्यांग बहन वनमाला शर्मा ने 150 मास्क विप्र फाउंडेशन की 7दिन 7लाख मास्क मुहिम में अपनी ओर से भेंट किये। बड़नगर में अभियान के सारथी भाई संजय शर्मा जी का विशेष अभिनन्दन, आभार।