हैदराबाद 26 अगस्त 2019। जोन-१६ की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किंग कोठी स्थित दायमा हॉल में किया गया। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जोन-१६ के प्रदेशाध्यक्ष श्री हरिनारायण व्यास के संबोधन के पश्चात महामंत्री श्री अरूण गौड़ ने पिछली बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से पास किया। इस अवसर पर समाज के युवाओं के लिए विप्र प्रीमियर लीग क्रिक्केट टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए श्री नंदकुमार काकड़ा को संयोजक बनाया गया। श्री नंदकुमार काकड़ा ने प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी आय-व्यय के साथ दी। श्री काकड़ा ने बताया हैदराबाद समेत राज्य से 12 से 16 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी। श्री काकड़ा ने बताया के जोन-१६ से जोड़ने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में जोन-१६ के अन्य जिलों में भी शाखाएं खोलने पर विचार किया गया। सामूहिक यज्ञोपवीत के लिए श्री शिवसागर त्रिवेदी को रूपरेखा बनाने का लिए दायित्व सौंपा गया। व्यास ने 7 एवं ८ दिसंबर को बेंगलुरू में आयोजित किए जाने वाले फाउंडेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में जानकारी प्रदान की। बैठक में श्री आशीष जोशी, श्री आनंद शर्मा, श्री जुगल किशोर उपाध्याय, श्री रामदेव शर्मा,श्री सुरेश गांधी आदि ने भाग लिया। राष्ट्रीय सचिव श्री भगवानदास ने सभी योजनाओं की सराहना की।