बैंगलोर, 7 जून 2020। ब्राम्हणों की वैश्विक संस्था विप्र फाउंडेशन के जोन-१८ की वर्ष २०२०-२२ नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को गोड़वाड़ भवन में संपन्न हुआ। सामाजिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजर के नियमों का पूरा पालन करते हुए जोन-१८ के संरक्षक श्री मणिशंकर ओझा, श्री सुरेशकुमार शर्मा, श्री तेजराज शर्मा, श्री पुखराज पारीक, श्री भंवरलाल साखी,प्रदेशाध्यक्ष श्री कैलाश जोशी, व कार्यकरी अध्यक्ष श्री कमलेश डीडवानिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीराम सारस्वत ने भगवान परशुराम के चित्र की पूजा कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर पंडित गोपाल तिवारी ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश आचार्य ने गत वर्ष की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी तथा सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्रीकांत पाराशर ने विप्र फाउंडेशन के गठन से लेकर संगठन के उद्देश्यों और गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने जोन-१८ द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों विशेषकर गत वर्ष बेंगलुरु में संपन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक उसके सफल आयोजन की जानकारी दी। इस मौके पर श्री पाराशर ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। शिक्षित युवक-युवतियों के लिए वैवाहिक संबंधों के लिए प्रस्तावित परिचय सम्मेलन “हम-सफर” की संक्षिप्त जानकारी दी। श्री पाराशर ने सरंक्षकों की उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कैलाशचंद जोशी को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। उसके पश्चात नई कार्यकारिणी में शामिल सदस्यों में से उपस्थित सदस्यों ने पद की शपथ ली। जोन-१८ की नई कार्यकारिणी में श्री कमलेश डीडवानिया को कार्यकारी अध्यक्ष, श्री बाबूसिंह राजपुरोहित, श्री देवेंद्र गौड़, श्री गुमानसिंह राजपुरोहित, श्री सुरेश पारीक, श्री विनोद ओझा को उपाध्यक्ष बनाया गया। प्रदेश महामंत्री में श्री जगदीश आचार्य, श्री देवेंद्र शर्मा व श्री राकेश पारीक के नाम की घोषणा की गई। उपाध्यक्ष पद के लिए सीए अशोक शर्मा, श्री महेंद्र व्यास, श्री जीतेंद्र उपाध्याय, श्री विक्रमचंद सारस्वत, श्री महेंद्र उपाध्याय के नामों की घोषणा की गयी। प्रदेश सचिव श्री महेंद्र उपाध्याय को बनाया गया जबकि कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र तिवारी को बनाया गया। कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में श्री दिनेश भारद्वाज, श्री गोपीलाल शर्मा, श्री प्रदीप रूंथला, श्री भुवनेश्वर ओझा, श्री गोपाल तिवारी, श्री मुकेश पांडिया, श्री चेनरूप रिणवा, श्री शिवनारायण शर्मा, श्री जीतूराम शर्मा, श्री हेमंत पोरवाल, श्री सूरज व्यास, श्री ललित चोटिया, श्री सुरेश सारस्वत, श्री गोपीकृष्ण शर्मा, श्री शिवशक्ति प्रसाद शर्मा, श्री मुकेश शर्मा, श्री चेतन प्रकाश शर्मा, श्री अनिल शर्मा, श्री भूपेश कश्यप श्री रघुनंदन अवस्थी श्री गिरधारी लाल साधु श्री प्रवीण बोहरा और श्री घनश्याम दवे को बनाया गया है इसके अलावा श्री मणि शंकर ओझा श्री सुरेश कुमार शर्मा, पंडित चंद्रशेखर शर्मा, श्री पुखराज पारीक, श्री हरिशंकर राजपुरोहित, श्रीमती सरोज व्यास, श्री तेजराज शर्मा, श्री सोहनलाल रिणवा, श्री सुनील शर्मा, श्री भंवरलाल सांखी, श्री श्रीलाल जोशी को संरक्षक बनाया गया है। महामंत्री श्री देवेंद्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक की समाप्ति की घोषणा की।