पालोदा, 29 जून 2020 । पालोदा में विप्र फाउंडेशन जोन-1A के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र जी त्रिवेदी के मुख्य अतिथि एवं योगेश जी जोशी जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। अपने उद्बोधन में योगेश जी जोशी ने कहा कि विप्र बंधु सहयोग संस्कार एवं सेवा की भावना से कार्य करते हुए सर्व समाज में अपनी स्वीकार्यता बढ़ावे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र त्रिवेदी ने राष्ट्रीय नेतृत्व की सराहना करते हुए योजना व कार्य प्रणाली की जानकारी दी। संचालन कपिल जवाहर लालजी व्यास ने किया एवं आभार श्री लक्ष्मी लाल पंड्या जी ने किया। उपस्थित बंधुओं में ललित उपाध्याय देवेंद्र जी त्रिवेदी प्रभु लाल जी का मोट जगदीश भाई त्रिवेदी कपिल व्यास रमेश जी उपाध्याय शिक्षाविद लीला राम जी त्रिवेदी लक्ष्मी लाल जी पंड्या महेश जी गांव मोट दीपक पंड्या नवीन गमोट कमलेश त्रिवेदी यशवंत भाई त्रिवेदी नटवरलाल पंड्या प्रकाश व्यास मनोहर भाई पंड्या हीरालाल जी गमोट आदि रहे।