राजसमंद, 12 नवम्बर 2018। विप्र फाउंडेशन जोन-1A का राजसमंद के स्थानीय सनाढ्य समाज भवन में विभागीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे और इस सम्मेलन की अध्यक्षता भी श्री ओझा ने ही की। मुख्य अतिथि के रूप में जोन-1A के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा उपस्थित थे जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर श्री गिरीश पुरोहित, प्रमोद सनाढ्य और नरेंद्र पालीवाल को आमंत्रित किया गया था। इस सम्मेलन में विशाल जनसमूह की उपस्थिति में चैतन्य रथ यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि चैतन्य रथयात्रा के माध्यम से विप्र फाउंडेशन भारतीय संस्कृति का आधारस्तम्भ गाय, गीता व गायत्री महत्व का प्रचार प्रसार करते हुए अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही सबसे अपील की जा रही है कि आगामी दिसम्बर में विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत अपने अमुल्य वोट का सदुपयोग करें। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया और नूतन जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी। श्री ओझा ने इस अवसर पर कहा कि अब समय आगया है कि सभी ब्राम्हणों को एकजुट होना चाहिए। इसके बाद श्री ओझा ने हरि झण्डी दिखा कर रथ को विदाई दी।