बांसवाड़ा, 17 सितम्बर 2020 । विप्र फाउंडेशन राष्टीय कार्यकरणी के निर्देशानुसार विप्र फाउंडेशन जोन 1A बाँसवाड़ा द्वारा जिलाध्यक्ष श्री योगेश जोशी के नेतृत्व में तहसील स्तर पर नारायण पूजा एवम पितृ तर्पण का अनुष्ठान हुआ। यह आयोजन बाँसवाड़ा एवम बागीदौरा तहसील के संयुक्त तत्वावधान में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के चाप नदी पर संपन्न हुआ। विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री पण्डित सतीश राज त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना काल से पीड़ित मृत आत्माओ की असद्गति निवारण एवम पूण्य आत्माओ की विष्णु लोक प्राप्ती को लेकर विप्र फाउंडेशन के द्रारा पण्डित.पकंज जोशी, श्री विशाल पंडया, श्री सतीश जोशी, श्री जगदीश जोशी, श्री कल्पेश त्रिवेदी, श्री जगदीश पंडया, श्री राजेश उपाध्याय आदि ने देव, ऋषि, मनुष्य, पितृ तर्पण किया गया।