जोधपुर, 22 जून 2020। विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1C के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार व्यास की अनुशंषा एवं केन्द्रीय प्रभारी श्री नवीन जोशी के अनुमोदन पर आज रथयात्रा के शुभ दिन पर प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। जिसमे निम्नलिखित पदाधिकारिवृन्द की नियुक्ति की घोषणा की की गयी। प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में श्री अरुण ओझा, सिरोही, श्री प्रमोद कल्ला, जोधपुर, श्री हीरालाल सारस्वत, रानीवाड़ा, श्री विजयराज गौड़, पाली के नामों की घोषणा की गयी जबकि श्री धर्मेन्द्र पारीक, बाड़मेर, श्री श्याम गोस्वामी, जोधपुर, श्री सुरेन्द्र दवे, जालोर को सचिव बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री स्वतंत्रकुमार बादल, पाली, श्री मनीष आचार्य, जोधपुर, श्री प्रवीण दवे, सिरोही, श्री गिरिराज प्रसाद शर्मा, पाली के नामों की घोषणा की गयी। साथ ही प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष के लिए डॉ. रवि शंकर शर्मा के नाम को स्वीकृति दी गयी वहीँ महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष के रूप में श्रीमती शीला आसोपा के नाम की घोषणा की गयी। इसके साथ ही जिलाध्यक्षों में पाली से श्री अजय शर्मा, जालोर से श्री महिपाल सिंह सांकरणा, सिरोही से श्री अरविन्द पुरोहित और जोधपुर से एडवोकेट श्री मुकुल अंगिरस को जिलाध्यक्ष बनाया गया।