करौली, 21 मार्च 2021। विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1D के तत्वावधान में आज भरतपुर संभाग के चारों जिलों करौली, धौलपुर,भरतपुर व सवाईमाधोपुर में ब्राह्मण समाज के प्रतियोगियों की आज “विप्ररत्न-2021 सामान्यज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन हुआ जिसमें पूरे सम्भाग में 892 परीक्षार्थियों ने भाग लिया,दोपहर 12 से 2 बजे तक OMR पर हुई प्रतियोगिता में प्रतियोगियों का उत्साह चरम पर था व चेहरे पर प्रसन्नता का भाव दिखाई दिया। सुवह सुवह प्रदेश संगठन कार्यालय करौली से चारों जिलों के आठों परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र व OMR लेकर अति गोपनीय तरीके से प्रदेश की 4 सदस्यीय टीम पहुँची। विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 D के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने सभी को रवाना किया व प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर ने सभी परीक्षा आयोजन टीमों को परीक्षा के आयोजन के बारे में समझाया। वेदप्रकाश उपाध्याय ने करौली में परीक्षा आयोजन के बाद सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं दीं साथ ही सफल परीक्षा आयोजन के बाद प्रदेशाध्यक्ष ने चारों जिलों के विप्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों, सभी वीक्षकों,परीक्षा हेतु विद्यालय उपलब्ध कराने बाले सभी संस्था संचालकों, सभी प्रभारी टीमों व सभी प्रतियोगियों को धन्यवाद देकर शुभकामनाएं दीं।साथ ही प्रदेश संगठन महामन्त्री ने सभी परीक्षार्थियों को बताया कि कल शाम तक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को आयोजित कराकर सभी टीमों ने OMR जमा करा दी हैं। करौली में एकलव्य मॉडल पब्लिक स्कूल रीको एरिया में 172,मण्डरायल में ब्राइट स्टार सीनियर सेकंडरी स्कूल में 81,हिण्डौन सिटी में बाल विद्या मंदिर वर्धमान नगर में 80,गंगापुरसिटी में कुहू इंटरनेशनल स्कूल नसिया कॉलोनी में 109, सवाईमाधोपुर में नवदीप पब्लिक स्कूल राजनगर में 162, धौलपुर में एस. एन0.कॉलेज में 104, भरतपुर में GIMT कॉलेज अग्रसेन नगर में 146 व वैर में रांगेय राघव कॉलेज में परीक्षा केन्द्र में 38 परीक्षार्थियों ने भाग लिया,परीक्षा में शामिल सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिया गया। 892 परीक्षार्थियों ने लिया भाग, कल होगी परिणाम की घोषणा।