गुरुग्राम 23 अगस्त 2020 । विप्र फाउंडेशन गुरुग्राम शाखा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गौड़ की अध्यक्षता में विप्र फाउंडेशन गुरुग्राम की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विप्र केयर योजना को और व्यापक रूप देने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने आदि को लेकर विचार विमर्श हुआ। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कम से कम १० लोगों को विप्र केयर से जोड़ने का संकल्प लिया। विप्र केयर योजना के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए श्री कुलदीप वशिष्ठ ने बताया कि कोरो ना संकटकाल में आकस्मिक आपत्तियों से जूझ रहे हमारे समाज के १०००० परिवारों के लिए सामयिक सहायतार्थ विप्र केयर योजना पूरे देश में चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे से प्रेम करें, एक दूसरे की मदद करें ताकि समाज में निर्बल लोगों में आशा का विश्वास जगे। वहीं प्रदेश महामंत्री श्री योगेश कौशिक ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों से कहा कि आप सभी इस पुण्य कार्य का भागी बनें और सशक्त समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सविता उपाध्याय ने कहा कि सभी सदस्य अपने परिवार व बच्चो को विप्र फाउंडेशन से जोड़ें। इस अवसर पर श्री अनिल अत्री, श्री सत्यनारायण शर्मा, सुशील जोशी, के. सी. शर्मा, वीरेंद्र कौशिक, चेतन शर्मा, अधिवक्ता जितेंद्र कौशिक, अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा। अधिवक्ता सुनील शर्मा, अधिवक्ता बालकिशन भारद्वाज, विनोद शर्मा, मीनू, सुनील शर्मा, मनोज वशिष्ठ, रविशंकर भारद्वाज, प्रदीप कुमार शर्मा, श्रीधर गौतम, रामावतार शर्मा, राहुल गौड़, सुरेन्द्र शर्मा, सुनील शर्मा, सुमित शर्मा, बृजेश पाठक, सुरेन्द्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।